Fight Corona IDEAthon, AICTE MHRD Coronavirus Covid19 Solution challenge: कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरा भारत 15 अप्रैल तक लॉकडाउन है। भारत समेत पूरी दुनिया इस महामारी से लड़ने के तरीके खोज रही है। इस बीच भारत में भी केंद्र सरकार की ओर से देशवासियों के लिए एक चैलेंज शुरू किया जा रहा है। इस चैलेंज का नाम है 'फाइट कोरोना आइडियाथॉन' (Fight Corona IDEAthon)।
ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) इनोवेशन सेल मिलकर ये चैलेंज शुरू कर रहे हैं। इसमें हिस्सा लेकर आप अपना आइडिया शेयर कर सकते हैं। जिनके आइडिया चुने जाएंगे, उन्हें 42 लाख रुपये तक का ईनाम दिया जाएगा।
जानें फाइट कोरोना आइडियाथॉन को
यह दो दिनों का ईवेंट है, जिसका आयोजन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। स्टूडेंट्स, इनोवेटर्स, रिसर्चर्स, एजुकेटर्स इस आइडियाथॉन में शामिल होकर कोरोनावायरस (Covid-19) से लड़ने, उसे हराने के तरीके बता सकते हैं।
यह आइडियाथॉन 27 और 28 मार्च 2020 को आयोजित किया जाएगा। इन दो दिनों में आपको अपने आइडिया बताए गए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सबमिट करने हैं। जितने आइडियाज की एंट्री होगी, उन्हें जांचा जाएगा। कोरोनावायरस से लड़ने में वो आइडिया कितना असरदार होगा, इस पर चर्चा की जाएगी, उनके हर पहलू की समीक्षा की जाएगी। तब जाकर बेस्ट सॉल्यूशन वाला आइडिया सेलेक्ट किया जाएगा। सबसे असरदार आइडिया को कैश प्राइज मिलेगा।
कैसे ले सकते हैं हिस्सा
इस आइडियाथॉन में हिस्सा लेने के लिए अब आपके पास कुछ ही घंटे बचे हैं। शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्टर करें। रजिस्टर करने के लिए 26 मार्च दोपहर 12 बजे तक का ही समय दिया गया है।
क्या मिलेगा ईनाम
एआईसीटीई द्वारा विनिंग आइडिया देने वाले स्टूडेंट्स, एजुकेटर्स को दो लाख रुपये तक कैश प्राइज दिया जाएगा। इसके अलावा चयनित प्रतिभागियों को 40 लाख रुपये तक का इनोवेशन ग्रांट भी दिया जाएगा।
#FightCORONA IDEAthon @ #AICTEdge:
— AICTE (@AICTE_INDIA) March 25, 2020
Calling #Innovators, #Hackers, #Researchers, #Startups & #Professionals to channelize efforts to #innovate for a #social cause that can help Nation rise as one in #FightAgainstCorona
For details: https://t.co/lJRqWGszVE#IDEAthon #21daylockdown pic.twitter.com/fFgfFAXiJ4