What is DA, PA & PR? क्या यह Blog Rank Improve करने के लिए Important है?

What is DA, PA & PR? क्या यह Blog Rank Improve करने के लिए Important है?


आज हम बात करेंगे की DA(Domain Authority) क्या है?, PA(Page Authority) क्या है? & PR(Page Rank) क्या है? और यह कितने Important हो Blog Rank Improve करने के लिए, अगर आप एक Blogger है या Future में Blogging Start करना चाहते है, यह तीनो SEO & Optimization चीज़े बहुत Important है. इनके बारे में आपको पता होना चाहिए की PA, DA & PR कैसे काम करते है.

DA(Domain Authority) & PA(Page Authority) क्या है?

DA को moz Blog ने बनाया है, Moz.com अमेरिका का एक बहुत ही famous Blog है और इन्होने ने अपना खुद का SEO Tools बनाये है. जिसमे से सबसे Famous है DA & PA.

DA एक Grade होता है, जो की Moz Moz द्वारा सभी Blogger को दिया जाता है. यह Grade 0-100 के बीच होता है और जिसके Domain का Grade जितना ज्यादा होगा उसका Blog उतना Best होगा Moz के अनुसार, और ठीक इसी तरह PA Pages के लिए Grade Deside करता है.

PR(Page Rank) क्या है?

यह Google का Official Algorithm है और Google Search इसी पर काम करता है. PR को Google के Co-Founder & Alphabet Inc. के CEO Larry Page ने बनाया है और किसी Blog को तो Grade नहीं देता है, But यही Deside करता है किसका Blog सबसे पहले Page par आयेगा.