Google Adsense Account Approve Kyo Nahi Hota hai(क्यों नहीं होता है)?

Google Adsense Account Approve Kyo Nahi Hota hai(क्यों नहीं होता है)?



दोस्तों आज का Topic है Google Adsense Account Approve Kyo Nahi Hota hai(क्यों नहीं होता है)? और Approved Adsense Account Ban क्यों हो जाता है. हर एक Blogger जा Goal होता है की उसके Blog पर Adsense Account Activate हो जाये और वह Blog से Income करना start कर दे,
Google Adsense Policy for Beginner

लगभग सभी Bloggers का Adsense Account Approve भी हो जाता है और उनके Blog पर Ads Show भी होने लगते है.
लेकिन कुछ Bloggers का Adsense Account फिर भी Approve नहीं होता है और कुछ का Adsense Activate होने के बाद Adsense Disapprove हो जाता है. अब Google adsense team ऐसा क्यों करता है इसके बारे में थोडा विस्तार से जानते है.

Google Adsense Account Approve Kyo Nahi Hota hai(क्यों नहीं होता है)?

Google Adsense team ने Adsense Account Approve करने के लिए एक Policy बनाया है. जिसे Follow करने के बाद ही किसी Blog/Website के लिए Adsense Account Enable किया जा सकता है.

Blogpost Subdomain के लिए Adsense Approve होता है इसके बारे में हम पहले भी बात कर चुके है, आप चाहे तो check कर सकते है.
  1. अगर कोई Blog Google Webmaster Guideline को Follow नहीं करता है. तो उस Blog Adsense Approve नहीं किया जाता है.
  2. Google ने बहुत से Topics को Prohibited Content के class में रखा है. अगर आपका Blog इनमे से किसी Topic पर है तो आपके Blog Adsense Approve नहीं हो सकता है. जैसे की...
  • Adult Content
  • Dangerous or Derogatory Content
  • Drug-Related Content
  • Alcohol-Related Content
  • Tobacco-Related Content
  • Hacking & Cracking Content
  • Weapon Related Content

Adsense Account Disable क्यों हो जाता है?

बहुत से लोगो का ये Problem है की उनका Adsense Account Approve तो हो जाता है लेकिन फिर से Disable हो जाता है. ऐसा ज्यादातर Beginner Blogger के साथ होता है जो Adsense Guideline को अच्छे से पढ़ते नहीं है.

Google Adsense ने Beginner Bloggers को देखते हुए Adsense Beginner Guideline बनाया है. अगर कोई Blogger उस Guide लाइन के againest जाता है तो उसका Adsense Account Disable हो जाता है. जैसे की..

  • Google ads पर खुद click करना 
  • दुसरे से कह कर Ads पर click करवाना 
  • बार-बार VPN Network का Use करके Location change करना 
  • Webmaster Guideline का गलत इस्तेमाल करना 
  • बार-बार Copyright, Violent Content Publish करना 
  • Adsense के साथ और भी दुसरे Ads Network का इस्तेमाल करना 
  • Website में Pop-up ads लगाना 
  • बार-बार Adsense Code को Change करना 
Google ने Disable हुए adsense को फिर से सही करने के कुछ तरीके बताये है. आप यहाँ से जाकर उनके बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.

दोस्तों, Google Adsense Approve करने का या Disable adsese को Approve करने का कोई Shortcut तरीका नहीं है. अगर आप Adsense Enable करना चाहते है और Future में adsense के साथ बने रहना चाहते है तो आपको इसके लिए Google Adsense Policy और Webmaster Guidelines को अच्छे से Follow करना होगा.