Best Tricks to Approve Google Adsense Account for Blogger

Best Tricks to Approve Google Adsense Account for Blogger 

Blogger Website के लिए. Online पैसा कमाने का सबसे Popular और सबसे Best तरीका है Google Adsense. But आज के समय में बहुत से New Blogger ऐसे है, जिनका Adsense Account Approve नहीं होता है. क्योकि वह बिना Adsense Policy को पढ़े Adsense Account के लिए Apply कर देते है. अगर आपको भी Adsense Account Approve करने में Problem आ रहा है या आप Adsense Account के लिए Apply करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह है.

Best Tricks to Approve Google Adsense Account for Blogger

Best Tricks to Approve Google Adsense Account:




कुछ Important Adsense Policy होते है, जिन्हें हमेशा ध्यान रखना चाहिए Adsense के लिए Apply करने से पहले. क्योकि अगर आप इन Policies को ध्यान नहीं रखते है इसलिए आपका Adsense Account Approve नहीं होता है.


Custom Domain: Adsense Account कभी भी Sub-domain (.blogspot.com) पर Approve नहीं होता है. इसके लिए आपको एक Top Level Custom Domain(.com, .net, .org) Buy करना होगा.


Add About, Policy & Terms Page: Website पर About, Policy & Terms का Page Add करना ना भूले, अगर आप इसे Add नहीं करेंगे तो आपका Adsense Account Approve नहीं होगा.


10-15 Quality Content: Adsense Account के लिए Apply करने से पहले ये Insure करे, की आपके Blog पर कम से कम 10-15 Post publish होने चाहिए. यह post Hacking, Sexual Topic पर नहीं होने चाहिए और साथ में Unique होने चाहिए.


Image: बहुत से लोग Google से Direct Image Download करके Website पर लगा देते है. कभी भी ऐसा नहीं करना चाहिए क्योकि Google पर मौजूद सभी Image किसी ना किसी Website पर पहले से Upload होते है और जब आप इन Images के साथ Google Adsense के लिए Apply करते है. तो Adsense Approve नहीं होता है.


अगर आप यह सभी Guideline Follow करके Adsense के लिए Apply करते है, तो आपका Google Adsense Account 7 से 10 Day में Approve हो जायेगा. मेरे हिसाब से यही सबसे Best Tricks है, Google Adsense Approval के लिए.