Himachal Pradesh Hp Gk in Hindi Quiz for all Competitive Exams Kcc Bank Exam, Patwari Exam,Forest Guard,HP CMAT, HP-TET and all HPSSSB Exams.
HP GK in Hindi for all exams
Qn1. हिमाचल प्रदेश के राजकीय वृक्ष का नाम-A.देवदार
B.पीपल
C.नीम
D.सागवान
Qn2 . हिमाचल प्रदेश का राजकीय पक्षी कौन-सा है
A.कबूतर
B.चिड़िया
C.गिलहरी
D.वेस्टर्न टेगोपन (जुजराना )
Qn3. प्रदेश का राजकीय पुष्प कौन-सा है
A.कमल
B.गुलाब
C.गुलाबी रोहोडो-डेंड्रॉन
D.सूर्यमुखी
Qn4. ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में है-
A.सिरमौर
B.कांगड़ा
C.मंडी
D.कुल्लू
Qn5. शिकारी देवी वन्यशरण स्थल प्रदेश में कहा स्थित है-
A.मंडी
B.काँगड़ा
C.बिलासपुर
D.शिमला
Qn6. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में भुंतर हवाई अड्डा मौजूद है-
A.चम्बा
B.सिरमौर
C.बिलासपुर
D.कुल्लू
Qn7. "हिमालयन आर्ट" पुस्तक का लेखक-
A.यशपाल
B.जे.सी. फ्रेंच
C.चन्द्रधर शर्मा
D.जी.डी. खोसला
Qn8. एशिया का सबसे बड़ा मछली पालन केंद्र कहाँ स्थित है-
A.बिलासपुर
B.सिरमौर
C.चम्बा
D.कुल्लू
Qn9. ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय उद्यान का कुल क्षेत्र फल कितना है -
A.1171 वर्ग किमी
B.1050 वर्ग किमी
C.928 वर्ग किमी
D.721वर्ग किमी
Qn10. हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन की स्थापना कब हुई-
A.2 अक्टूबर 1973
B.2 अक्टूबर 1974
C.2 अक्टूबर 1975
D.2 अक्टूबर 1970
Qn11. हिमाचल प्रदेश का कुल रेल मार्ग कितना किलोमीटर है -
A.210
B.290
C.292
D.270
Qn12. कालका-शिमला रेल मार्ग का परिचालन कब हुआ था-
A.1 जनवरी 1907
B.1 जनवरी 1906
C.1 जनवरी 1908
D.1 जनवरी 1909
Qn13. पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलमार्ग पर परिवहन चालन कब आरम्भ हुआ-
A.मार्च 1927
B.अप्रैल 1928
C.फरवरी 1926
D.मई 1928
Qn14. "बिपाशा" पत्रिका का प्रकाशन किस विभाग द्वारा किया जाता है -
A.भाषा एवं संस्कृति विभाग
B.परिवहन विभाग
C.सैर सपाटा विभाग
D.इनमे से कोई नहीं
Qn15. "ऊँचा हिमालय" नामक समाचार-पत्र कहाँ से प्रकाशित किया जाता है-
A.काँगड़ा
B.मंडी
C.शिमला
D.चम्बा
Qn16. हिमाचल प्रदेश की एक मात्र ब्राड गेज रेल लाइन कौन-सी है-
A.मंडी
B.शिमला
C.ऊना
D.जोगिन्द्रनगर
Qn17. कालका-शिमला रेलवे मार्ग में कितनी सुरंगे आती हैं-
A.108
B.103
C.110
D.115
Qn18. 15 अप्रैल 1948 को लगभग कितनी पहाड़ी रियासतों मिलकर हिमाचल प्रदेश का गठन किया गया-
A.25
B.24
C.30
D.23
Qn19. वर्ष 1971 में जब हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला यह देश का कौन सा राज्य था-
A.16 वां
B.15वां
C.आठवां
D.18वां
Qn20. गोल्सी (गोची) त्यौहार चन्द्रभागा घाटी में किस महीने में मनाया जाता है-
A.फरवरी
B.मार्च
C.जनवरी
D.अप्रैल
अगर आपको हमारी Hp Gk in Hindi पसंद आयी और आप चाहते हैं ऐसी और Gk Quiz Provide करवाई जाये तो यहाँ Click करे हमारे Facebook Page को Like करने के लिए
- Read Basic of Ratio and Proportion helpful for Exams-Click here
- Practice set of Maths with Solved Answer-Click here