Daily Current Affairs 2017
Daily Current Affairs for All National level or State level upcoming Exams. We always concentrate on Current Affairs that are related to upcoming exams. This is a better way for learn and study for General Knowledge.
Latest Updated Daily Current Affairs in Hindi-5 Dec 2017
5 भारत-अमेरिका के मूल सांसदों ने US कांग्रेस में सपथ ली-

- ) भारत मूल के 5 सांसदों ने US Congress में 4 Jan को सपथ ग्रहण कर के इतिहास रच दिया है । इनमे kamala Harish,Raja Krishnamoorthi ,Pramila Jaypal ,Ro Khanna और Ami Bera नाम शामिल हैं।
- ) Kamala Harish 52 वर्षीय जो की California से Senator चुनी गयी हैं,भारत मूल की पहली महिला सांसंद हैं जो Senate जो की USA की संसद है उसमे कदम रखेंगी।
- ) Indian Space Research Organisation एक नया इतिहास रचने जा रहा है Isro फरवरी के पहले सप्ताह में 103 Satelites जिनमे 100 अन्य देशों की जिनमे US और Germany जैसे बड़े देश भी शामिल हैं एक साथ Powerful Rocket PSLV-C37 के साथ Space Center Sriharikota आन्ध्रप्रदेश से Launch करेगा।
- ) ISRO यह कारनामा करने वाला दुनिया का पहला देश बन जायेगा। भारत का Satelite Launching System सस्ता होने के कारण बहुत से देश इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं ।
- ) MS Dhoni के कप्तनी छोड़ने के बाद Indian क्रिकेट टीम बैट्समैन विराट कोहली का ODI और T-20 में शुकवार को खेले जा रहे इंग्लैंड के साथ मैच में कप्तान बनना तय है। विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में पहले ही कप्तान की भूमिका में इंडिया को सभी मैचों में जीत दिला चुके हैं ।
- ) 28 वर्षीय विराट कोहली Caption of the ICC ODI team of the year भी चुने हैं ।
- ) भारत ने केन्या और पुर्तगाल के साथ कृषि के क्षेत्र में और इसके सम्बद्ध के क्षेत्र में अहम् समझौते को मंत्रीमंडल की से मंजूरी मिल गयी है ।
- ) MoU मंत्रिमंडल परषिद में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में मंजूरी दी गयी।
- ) South Asia Football Federation women Championship पर बांग्लादेश को हरा कर चौथी बार इस ख़िताब को 3-1 से अपने नाम कर लिया। SAFF एशिया के साउथ दशों में जिनमे India,Srilanka,Afganistan ,Bhutan,Bangladesh,Nepal और Maldives शामिल हैं।
- ) Final मैच इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेल गया जिसमे इंडिया ने 3-1 की बढत के साथ मैच अपने नाम किया। इसके कुल 12 मैच खेले गए और सवित्रा भंडारी ने अधिकतम 12 गोल किये।
- ) Google Ceo Sundar Pichai ने Small and Medium Enterprises के लिए एक नया टूल Digital Unlocked Program launch किया । इस tool का उदेश्य Small and Medium Enterprises से जुड़े लोगों को trained करना है ताकि वह डिजिटल सिस्टम को समझ सके और उसका इस्तेमाल कर सके।
- )Google पहले ही Primer नाम से एक लांच कर चूका है जिससे marketing skills को सीख सकते है ।
- )आने वाले 3 सालों में 5000 Workshops इंडिया के कई शहरों में स्थापित की जाएगी ।
- )HDFCऔर Canara बैंक नेअपनी ब्याज दरें 0.90 और 0.75 % तक कम कर ली हैं ।नोटबंदी के बाद ब्याज दरें क म होने का अनुमान लगाया जा रहा था SBI समेत बहुत से बैंक अपनी ब्याज दरें कम कर चुके हैं। मौजूद HDFC की ब्याज दर 7.25 हो गयी है जबकि Canara Bank की 7.75% है।
- ) HDFC बैंक निजी क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है ।
- ) ब्याज दर कम होने से अर्थव्यवस्ता को गति मिलेगी ।
- ) 5 January हर वर्ष श्री गुरु गोबिंद सिंह की जयंती के रूप में मनाया जाता है गुरु गोबिंद सिंह जी सिखों के 10वें गुरु थे । इस दिन ही गुरु गोबिंद जी का जन्म हुआ था।
- ) पटना साहिब गुरूद्वारे में देश विदेशों सेआये लाखों लोगों ने माथा टेका ।इस मोके पर PM मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री एक मंच पर इकठे हुए और PM मोदी ने उनकी तारीफ में बिहार में की गयी शराब बंदी का जिक्र किया ।