Daily Current Affairs in Hindi 22 January 2017

Current Affairs 2017 


देश दुनिया से Exams  उपयोगी Daily Current Affairs in Hindi जिसे केवल exams की दृष्टि से तैयार किया गया है जिसे विद्यार्थियों को एग्जाम में आने वाले Current Affairs Section को आसानी से पास कर सके हैं। #dealindiaexam आपके सुनहरे भविष्य की  कामना करता है। आप Daily हमारे इस Current Affairs को पढिये जो 2017 की साल भर की जानकारी आपको उपलब्ध करवाएगा।

Apple बनी दुनिया की सबसे अनुभवी कंपनी-

Apple logo
  • iPhones से दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली मसहूर कम्पनी एप्पल दुनिया की सबसे अनुभवी कंपनी के रूप में चुना गया है जबकि दूसरे पायदान पर गूगल है। 
हिमाचल प्रदेश ने सिखने  के मामले में केरल को पीछे छोड़ा-

Riz shimla
  •    केरल को सबसे शिक्षित राज्य माना जाता है ASER रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश के बच्चे  शिक्षा के क्षेत्र में सिखने के मामले में सबसे आगे हैं । सर्वे में यह पाया गया की हिमाचल प्रदेश की ज्यादातर बच्चे अपनी किताबों को पड़ने में सक्षम हैं 
  • यह रिपोर्ट  ASER(असर ) Anual Status Education Report द्वारा जारी की गई। 
भारत रुसी रेलवे की मदद से ट्रेनों  की स्पीड 200 किलोमीटर तक पहुंचाएगा। 

railways
  • भारत ने अपनी रेलवे नेटवर्क को और मजबूत बनाने के लिए रुसी रेलवे के साथ हाथ मिलाया है। रुसी रेलवे भारत में ट्रेनों के गति 200 किलोमीटर तक पहुँचाने में मदद करेगा। 
  • रुसी रेलवे ने कई नयी तकनीक और सुझाव भारतीय रेलवे को सौंपे हैं। 
3.5 लाख लोगों ने एक साथ राष्ट्रीय गान गा कर इतिहास रचा-

Indian Flag
  • गुजरात में 3.5 लाख तक प्रतिमा स्थापित करने के लिए मंदिर में हुआ इकट्ठे लोगों ने एक साथ राष्ट्रीय गान गा कर इतिहास रच कर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया। इसे पहले बांग्लादेश में 2.5 लोगों का एक साथ राष्ट्रीय गान गाने का विश्व रिकॉर्ड था।
3.5 लाख लोगों ने एक साथ राष्ट्रीय गान गा कर इतिहास रचा-

England Cricket team
  • कोलकता ईडन गार्डन में इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे में भारत को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने पहले ब्लेबाजी करती हुई 321 रनों का लक्ष्य रखा।भारत 50 ओवर्स में  316 रन ही बना सका। 
  • इंडिया  की तरफ से केदार जाधव ने 90 रनों की शानदार पारी खेली और मैन ऑफ़ द मैच रहे।   
"अगर आपको हमारा Daily Current Affairs in पसंद आया तो Like करे हमें ऊपर दिए हमारे फेसबुक पेज #dealindiaexam और शेयर करे। आप हमारे latest अप्डेट्स पाने के लिए हमारे पेज को Subscribe कर सकते हैं निचे दिए बॉक्स में।"