Daily Current Affairs in Hindi 21 January 2017

Current Affairs 2017 

देश दुनिया से Exams  उपयोगी Daily Current Affairs in Hindi जिसे केवल exams की दृष्टि से तैयार किया गया है जिसे विद्यार्थियों को एग्जाम में आने वाले Current Affairs Section को आसानी से पास कर सके हैं। #dealindiaexam आपके सुनहरे भविष्य की  कामना करता है। आप Daily हमारे इस Current Affairs को पढिये जो 2017 की साल भर की जानकारी आपको उपलब्ध करवाएगा।

17 राज्यों और 6 केंद्रीय मंत्रालयों की झांकियां गणतंत्र दिवस के मोके पर देखने को मिलेंगी-

26 january prade
  • 26 जनवरी गणतंत्र दिवस में होने वाली परेड में  17 राज्यों और 6 केंद्रीय मंत्रालयों की झांकियां देखने को मिलेंगी। 
  •  केंद्रीय मंत्रालयों में से Goods And Service Tax,Khadi India,Housing For All,Green India-Clean India and Transforming India Through Skill Development की झांकियां शामिल हैं। 
राधा मोहन सिंह ने G-20 Agriculture Minister मीटिंग को सम्बोधित किया-

G-20 meeting
  • जर्मनी की राजधानी बर्लिन में G-20 Agriculture Minister की हुई बैठक को केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने सम्बोधित किया। 
  • उन्होंने अपने भाषण में कहा की भारत Research And Development,Collaboration and Knowledge Transfer और Food Safety के क्षेत्र में अच्छी तरह कार्य कर रहा है। 
  • G-20 19 देशों और यूरोपीय संघ  के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों का समूह है,इसकी स्थापना सन 1999 में हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेघालय,त्रिपुरा और मणिपुर  के स्थापना दिवस के मोके पर वहां के लोगों को बधाई दी-


map of tripura
  • आज ही के दिन 21 जनवरी 1972 को मेघालय,मणिपुर और त्रिपुरा राज्यों  की स्थापना हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने वहां के लोगों को बधाई और खुशहाली की कामना की। 
साइन नेहवाल ने मलेशियाई ग्रांड प्रिक्स अपने नाम किया-


Saina Nehwal
  • साइन नेहवाल जो भारतीय बैडमिंटन खिलाडी हैं ने मलेशिया में अच्छा प्रदर्शन करते हुए मलेशिया ग्रांड प्रिक्स का गोल्ड अपने नाम कर लिया है। 
  • साइना का आखरी मुकाबला थाईलैंड की पोर्नपावी से था जिसे साइना ने सीधे २2  सेट्स में 22-20 से हरा कर यह ख़िताब अपने नाम किया। 
दिल्ली में महिला सुरक्षा स्पेशल टास्क फ़ोर्स का गठन-


women safety
  • दिल्ली में महिलाओं के सुरक्षा के लिए स्पेशल फ़ोर्स का गठन किया गया। दिल्ली के LG इस फ़ोर्स के अध्यक्ष होंगे और इस फ़ोर्स के 17 सदस्य होंगे। 
PNB बैंक ने लॉच किया Contactless क्रेडिट कार्ड-


pnb contactless credit card
  • पंजाब नेशनल बैंक ने डिजिटल क्षेत्र में एक और कदम बढ़ाते हुए एक नया क्रेडिट कार्ड लांच किया। जिससे 2000 तक का लेनदेन बिना किसी पिन मांगे किया जा सकेगा। 
  • इस क्रेडिट कार्ड में एक चिप और रेडियो Frequency मौजूद है जब भी आप इस कार्ड को कॉन्टैक्टलेस रीडर पर टच करेंगे इससे आप आसानी से 2000 तक का लेनदेन कर पाएंगे। 
नशा मुक्ति के अभियान में बिहार में 11,292 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गयी

no smoking zone
  • बिहार में शराब बंदी के बाद नशे के  खिलाप छेड़े गए अभियान में दुनिया की सबसे लंबी 11000 किलोमीटर श्रृंखला बना कर देश और दुनिया को नशे के खिलाफ एक सन्देश दिया। 
  • इस मोके पर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और कई अन्य नेता मौजूद थे। 

"अगर आपको हमारा Daily Current Affairs in पसंद आया तो Like करे हमें ऊपर दिए हमारे फेसबुक पेज #dealindiaexam और शेयर करे। आप हमारे latest अप्डेट्स पाने के लिए हमारे पेज को Subscribe कर सकते हैं निचे दिए बॉक्स में।"