Daily Current Affairs in Hindi 20 January 2017

Current Affairs 2017 


देश दुनिया से Exams  उपयोगी Daily Current Affairs in Hindi जिसे केवल exams की दृष्टि से तैयार किया गया है जिसे विद्यार्थियों को एग्जाम में आने वाले Current Affairs Section को आसानी से पास कर सके हैं। #dealindiaexam आपके सुनहरे भविष्य की  कामना करता है। आप Daily हमारे इस Current Affairs को पढिये जो 2017 की साल भर की जानकारी आपको उपलब्ध करवाएगा।   


डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली-


 Donald Trump

  • अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रम्प ने आज शपथ ली। अमेरिका में 20 जनवरी को शपथ लेने का लगभग 200 साल पुराना रिवाज है।डोनाल्ड ट्रम्प ने इस मोके पर अमेरिका फर्स्ट की बात कही । 
  • प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रम्प को इस मोके पर बधाई दी और भारत और अमेरिका के रिश्तों को नयी उंचाईयों पर पहुँचाने की बात कही । 
ईटानगर में Dighidhan मेले का हुआ शुभारम्भ-

Digital payments
  • अरुणाचल की राजधानी ईटानगर में केंद्रीय उड्यन मंत्री अशोक गजपति राजू व् राज्य गृहमंत्री किरेन रिजिजू ने Dighidhan मेले का शुभारम्भ किया। 
  • कैशलेस इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिया भारत सरकार द्वारा भारत के कई हिस्सों में इस मेले को आयोजित करवाया जा रहा है। 
आईएनएस विक्रमादित्य पर SBI ने ATM मशीन स्थापित की-


INS Vikrmaaditay
  • देश के सबसे और अत्याधुनिक जहाजी बेड़े INS  विक्रमादित्य पर  देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने आज ATM मशीन स्थापित की। 
  • 1500 की क्षमता रखने वाले INS विक्रादित्य पर अब सैनिकों को नगद की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।
पंजाब रॉयल्स ने "प्रो रेसलिंग-2" का विजयता बना-


pro Wrestiling
  • पंजाब रॉयल्स और हरियाणा हैमर्स के फाइनल मैच में 5-4 की बढत से इस बार का प्रो रेसलिंग-2 सीजन अपने  नाम किया । 
  • हरियाणा दूसरी बार फाइनल में पहुंच लेकिन जीत नई पाया। 
ब्रिटेश बैंक Lloyds की भारत में खुलेंगी शाखाएं -


Lloyds bank
  • इंग्लैंड का मसहूर बैंक Lloyds बैंक को IRDA  से भारत में शाखाएं खोलने की अनुमति मिल गयी है । 
  • इस बैंक की पहली साखा मुम्बई में स्थापित की जाएगी जो अप्रैल तक खुल जाएगी । 
जल्लीकटू को लेकर तमिलनाडु सरकार द्वारा अध्यादेश को  को पेश किया ।

Jallikattu Festival in Tamilnaddu
  • तमिलनाडु में पोंगल के अवसर पर होने वाले जल्लीकटू महोस्तव पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगायी गयी रोक पर तमिलनाडु सरकार ने इससे बढ़ते प्रदर्शनकारियों  के धरनो को लेकर अध्यादेश जारी किया। 
  • इस अध्यादेश को  अनुच्छेद 213 के तहत राष्ट्रपति की अनुमति के बाद जारी किया गया । पेटा संस्था जो तमिलनाडु की संस्था है ने इससे फिर से चुनोती देनी की बात कही। 
  • जल्लीकटू महोस्तव में बैल को दौड़ाया जाता है और जो टीम उसे काबू कर लेती है वह टीम इस महोस्तव की विजयता होती है पर खेल शुरू होने से पहले जानवर को बुरी तरह मारा जाता जिसके उसे जायदा गुस्सा और खेल रोमांचक बने। 
बिहार को नशे से मुक्त करने के लिए अभियान शुरू-


don't Smoking Icons
  • बिहार में शराब बंदी के बाद इसको जमीनी सतह तक कामयाब बनाने के लिए नितीश कुमार द्वारा छेड़े गए  अभियान में लगभग 2 करोड़ लोगों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। जिसमे नशे  खिलाप एक संदेश बिहार व् देश के लोगों के लिए सन्देश होगा। 

"अगर आपको हमारा Daily Current Affairs in पसंद आया तो Like करे हमें ऊपर दिए हमारे फेसबुक पेज #dealindiaexam और शेयर करे। आप हमारे latest अप्डेट्स पाने के लिए हमारे पेज को Subscribe कर सकते हैं निचे दिए बॉक्स में।"