Daily Current Affairs in Hindi 19 January 2017

Current Affairs 2017



Daily Current Affairs in Hindi for All National level or State level upcoming Exams. We always concentrate on Current Affairs that are related to upcoming exams. This is a better way for learn and study for General Knowledge.Deal India Exam is a growing website in the field of Education.In Upcoming days we will start employment news for our readers.

Ind vs. Eng एक दिवसीय क्रिकेट मैच में इंडिया की 15 रन से जीत-

India vs England cricket match


  • भारत और इंग्लैंड के बीच खेल गए मैच में युवराज सिंह ने 150 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने 134 रन की शानदार पारी खेल के भारत को जीत दिलाई । 
  • इंग्लैंड की तरफ से इ. मॉर्गन ने 102 रन की पारी खेल के अपनी टीम को 366 रन तक पहुँचाया लेकिन भारत के द्वारा 381 रन के स्कोर को पर करने में नाकाम रहे। 
डोनाल्ड ट्रम्प आज लेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति की शपथ-

Donald Trump

  • अमेरिका में लगभग 200 वर्ष पुरानी 20 जनवरी को राष्ट्रपति की शपथ लेने की प्रक्रिया  को निभाते हए अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 45 वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे।  
प्रियंका चोपड़ा ने "क़्वान्टिको शो" के लिए जीत People's Choice Award-2017
Priyanka Chopra


  • भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जो इन दिनों अपने क़्वान्टिको शो के लिए सुर्ख़ियों में हैं उन्हें इस शो के लिए People's Choice Award-2017 के लिए चुना गया है। प्रियंका चोपड़ा पहले भी एक बार इस अवार्ड को अपने नाम कर चुकी हैं। 
  • People's Award Show अमेरिका का जाना माना शो है और इस शो के विजेता को पब्लिक वोटिंग के आधार पर चुना जाता है । इस शो की शुरुवात 1975 से हुई। 
आलोक कुमार वर्मा शोने CBI के नए चीफ

CBI


  • दिल्ली पुलिस चीफ रह चुके आलोक वर्मा को नया CBI का चीफ नियुक्त किया गया है। 
  • आलोक कुमार वर्मा ने इस पद पर अनिल सिन्हा की जगह ली जो पिछले साल दिसम्बर 2 को रिटायर्ड हो गए थे। 
PNB और IPPB  में समझौते  पर हस्ताक्षर -

PNB
Indian post
  • पंजाब नेशनल बैंक और इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में तकनीकी सहायता के लिए Mou हस्ताक्षर किया गया जिसमे PNB IPPB के पायलट लांच में सहायता देगा। 
  • भारतीय डाक सेवा की तरफ से नए बैंक खोले जा रहे हैं Indian Post Payments Bank से जाने जायेंगे।हाल में ही RBI ने इस बैंक को मंजूरी दी है।
वर्ष 2016 रहा सबसे गर्म-NASA

NASA


  • नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट में वर्ष 2016 को सबसे गर्म वर्ष माना गया है वर्ष 2016 पिछले साल के मुकाबले 0.99 डिग्री अधिक गर्म रहा। 
  • हाल ही में भारत द्वारा भी 2016 को भारत का सबसे गर्म वर्ष माना गया था। 
विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की।

Virat Kohli and Sachin Tendulkar

  • इंडिया vs इंग्लैंड खेले गए हाल ही में पहले 1 दिवसीय मैच में रनों का पीछा करते हुए सचिन के द्वारा बनाये गए 17 शतकों के रिकॉर्ड की  बराबरी कर ली है। 
  • एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में विराट कोहली का 27 वां शतक है। 
भारतीय महिला मुकेबाज़ टीम ने नेशनल कप में किया शानदार प्रदर्शन।
Women Boxing

  • सर्बिया में हुए 6 वें नेशनल कप में भारत की महिला मुकेबाज़  शानदार प्रदर्शन किया। इस कप में भारत की टीम तीसरे पायदान में रही। 
  • इस कप में 1गोल्ड मैडल,24 सिल्वर मैडल और 1 ब्रोंज मैडल हासिल किया । 
AIIB के लिए 30 देशों ने शामिल होने के लिए किया आवेदन -चीन

Asian Infrastructure Investment Bank

  • Asian Infrastructure Investment Bank में शामिल होने के लिए 30 देशों के आवेदन आये इसकी सुचना चीन की विदेश मंत्रालय ने साझा की । 
  • चीन इस बैंक में 26.6 % के साथ सबसे बड़ा हिस्सेदार है जबकि भारत 7.5 % के साथ दूसरा सबसे बड़ा हिस्सेदार है। 
MP में "आनदंम" योजना का शुभारम्भ

Aanandam scheme in MP


  • मध्य प्रदेश में गरीबों के लिए आनंदम योजना का शुभारम्भ किया गया। इस योजना के अंतर्गत आमिर लोगों  की नाजरूरत चीजों को ऑनलाइन गरीबों तक पहुंचाया जायेगा। इसके लिए एक वेबसाइट भी लांच की गयी है www.anandsansthanmp.in  से जरूरत मंदों को मदद कर सकेंगे। इन सभी चीजों को एकत्रित करने के लिए हर जिले में केंद्र बनाये जायेंगे । 




 "अगर आपको Deal India Exam की Daily Current Affairs In Hindi अच्छी लगी तो Like करे हमारे Facebook Page #dealindiaexam latest Updates पाने के लिए Subscribe करें अपनी Email Id निचे दिए box में Submit करें ।"