Daily Current Affairs in Hindi 18 January 2017

Current Affairs 2017

                                                                    Daily Current Affairs in Hindi for All National level or State level upcoming Exams. We always concentrate on Current Affairs that are related to upcoming exams. This is a better way for learn and study for General Knowledge.Deal India Exam is a growing website in the field of Education.In Upcoming days we will start employment news for our readers.

स्मृति ईरानी ने IIGF का नई दिल्ली में किया शुभारम्भ -

Garments

  • केंद्रीय वस्र  मंत्री स्मृति ईरानी ने नई दिल्ली में India Internationl Garments Fair का शुभारम्भ किया। 58 वें IIGF का उदेश्य शरद और शीत  ऋतू 2017-18 में देश भर की जरूरतों को पूरा करना है।देश भर से 14 राज्यों के 312 प्रतिभागी इस परिधान मेले में भाग ले रहे हैं । 
  • IIGF एशिया के सबसे लोकप्रित गारमेंट्स फेयर में से एक है। यहाँ देश-दुनिया से इस क्षेत्र से जुड़े कई लोग इकठा होते हैं। और इस मेले में कई भारतीय और विदेश परिधान व्यापारियों के बीच इस क्षेत्र में संबंध भी बनाये जाते हैं । 
 भारतीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने  Mission 41k आरम्भ किया।

Indian railways

  • भारतीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु  ने मिशन 41के  को आरम्भ किया। भारतीय रेलवे  ऊर्जा संबधी हुई बैठक में श्री सुरेश प्रभु ने कहा की अगले आने वाले दशक में रेलवे की ऊर्जा लागत में 41,000 करोड़ रूपए की बचत करना है इस लिए इसे मिशन 41के कहा गया।    
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी  झारखण्ड व् पश्चिम बंगाल के दौरे पर

Bengal Global Business Summit 2017
  • राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 18 से 20 जनवरी तक झारखण्ड व् पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। अपनी इस यात्रा में राष्ट्रपति जी झालदा में झालदा विद्यापीठ के शताब्दी वर्ष समारोह का उद्धघाटन करेंगे,19 जनवरी को मेदिनीपुर के 28वें दंतन  ग्रामीण मेला -2017 का शुभारम्भ करेंगे। 
  •  20  जनवरी को बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट-2017 का भी शुभारम्भ करेंगे  
केंद्रीय मंत्री NS तोमर द्वारा लिखी पुस्तक "मन की बात -From the Heart of the Mind " जारी -

book
  • ग्रामीण विकास मंत्री NS तोमर द्वारा लिखी पुस्तक "मन की बात -From the Heart of the Mind" जारी की गयी। 
  • इस पुस्तक में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी "मन की बात" राष्ट्र-निर्माण सबंधित बातें हैं।   
सर्व शिक्षा अभियान के लिए वेब पोर्टल "शगुन"

sarv siksha abhiyan
  • केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने नई दिल्ली में वेब पोर्टल "शगुन " शुरू किया। इस उदेश्य सर्व शिक्षा अभियान की निगरानी करना और भारत में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे विकास को दर्शाना है
  • दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए भी शिक्षकों को मास्टर ट्रेनिंग हेतु टूलकिट का शुभारम्भ किया । 
 TATA मोटर्स के नए चैयरमेन होंगे N चंद्रशेखरन

Tata motars
  • TATA मोटर्स जो विश्व में जैगुवार,लैंडरोवर जैसी प्रख्यात कम्पनियों के लिए जाने जानी वाली  मसहूर कमपनी  ने नटरांजन चंद्रशेखरन कोअपना नया चैयरमेन  नियुक्त किया है। 
  • N चंद्रशेखरन पहले से ही  TATA कसंल्टेंसी सर्विसेज की CEO के पद पर नियुक्त हैं । 
"खेलो इंडिया" प्रतियोगिता का शुभारम्भ

vijay goyal
  • युवा मामले एवम खेल राज्य मंत्री विजय गोयल ने नई दिल्ली में खेलो इंडिया नाम से एक प्रतियोगिता शुरू की  जिसमे अंडर-14 व् अंडर -17 के खिलाड़ियों के लिए इस योजना का शुभारम्भ किया । 
  • इस योजना के अन्तर्गत तैराकी,साइकिलिंग  व् रेसलिंग शामिल हैं। 
करंग दीप बना देश का पहला कैशलेस दीप

isle
  • कैशलेस इकोनॉमी की तरफ हमारे दीप भी पीछे नहीं हैं मणिपुर में स्थित करंग दीप  देश का पहला कैशलेस दीप बन गया है। 
  • इसकी सुचना केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सुचना प्रौदयोगिकी द्वारा डिजिटल इंडिया के तहत जारी की गयी। करंग दीप मणिपुर की लोकटक झील के बीच में स्थित है 
भारत का निवेश की दृष्टि  से महत्वपूर्ण  बाजारों में  6 वां स्थान।

market
  • PWC Price Waterhouse  Coopers की रिपोर्ट में विश्व में  निवेश की द्रष्टि से बड़े बाजारों की शीर्ष के  स्थानों में भारत का 6 वां स्थान रहा। 
  • शीर्ष के 3  के बाजारों में अमेरिका ,चीन,जर्मनी रहे ।    
Current Affairs 17 January
Current Affairs 16 January

अगर आपको Deal India Exam की Daily Current Affairs In Hindi अच्छी लगी तो Like करे हमारे Facebook Page #dealindiaexam latest Updates पाने के लिए Subscribe करें अपनी Email Id निचे दिए box में Submit करें ।