Daily current Affairs in Hindi 16th January 2017

Current Affairs 2017


                                                                 Daily Current Affairs for All National level or State level upcoming Exams. We always concentrate on Current Affairs that are related to upcoming exams. This is a better way for learn and study for General Knowledge.

1. 62nd Filmfare award 2017 in Mumbai


Aamir khan


  • 62 वां फिल्म फेयर अवार्ड मुम्बई में आयोजित किया गया। जिसमे सर्वश्रेष्ठ फिल्म "दंगल" रही और Best Actor (Male) Aamir Khan व्   सर्वश्रेष्ठ Actor (Female ) Alia Bhatt  रही। 
  • लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड सत्रुघन सिन्हा को दिया गया ।  

2. Ministry of Commerce ने लांच की "SEZ India" ऐप्प-


SEZ-App launched


  •  वाणिज्य मंत्रालय ने SEZ India नाम से एक ऐप लांच की जिसका उदेश्य महत्वपूर्ण  आर्थिक क्षेत्रों की जानकारी उपलब्ध करवाना और  e-Governance को बढ़ावा देना है। 
  • अब वाणिज्य मंत्रालय से जुडी सभी इकाईयां डिजिटल तरीके से लेन देन कर सकेंगे। 
  • SEZ-Special Ecnomic Zones 
3. तमिलनाडु सरकार के दुआरा लांच की गयी PINAKIN APP


PINAKIN App

  • तमिलनाडु सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए PINAKIN APP का शुभारम्भ किया। इस APP में तमिलनाडु की जानकारी इंग्लिश व् तमिल में उपलब्ध है और इसमें ऑडियो की भी सुविधा दी गयी है। 
  • इस APP के दुआरा अंतरराष्ट्रीय व् घरेलु पर्यटकों को सुविधा मिलेगी जो तमिलनाडु घूमने की इच्छा रखते हैं । 
4. USA में 16 January को राष्ट्रपति बराक ओबामा दुआरा "धार्मिक स्वतंत्रता" दिवस घोषित किया गया ।


Religious Freedom

    • अमेरिका में एक प्रथा के अनुसार राष्ट्रपति दुआरा हर वर्ष धार्मिक स्वतंत्रता दिवस 16 जनवरी को घोषित किया जाता है। इस वर्ष भी बराक ओबामा के दुआरा यह दिवस घोषित किया गया। 
    • बराक ओबामा ने इस दिवस की घोषणा के अवसर पर कहा की धर्म के नाम पर हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ हम सब लोगों को खड़ा होना होगा । 
    5. BSF ने राज्यस्थान में आपरेशन "सर्द हवा" आरम्भ किया

      Operation Sard Hawa
      • सीमा सुरक्षा बल BSF ले दुआरा आपरेशन सर्द हवा शुरू किया गया। इस आपरेशन का उदेश्य  ठण्ड और घने कोहरे के बिच होने वाली घुसपैठ पर लगाम लगाना है ।
      • हर वर्ष इस समय पाकिस्तान की तरफ से होने वाली घुसपैठ में बढ़ोतरी होती है जिसमे ड्रग्स व्  हथियारों की  तस्करी भी मौजूद है । 
      6. 2016 रहा भारत का सबसे गर्म वर्ष 

      hottest year 2016 for India

      • जी हाँ आपको सुन के हैरानी  की वर्ष 2016 जो भारत का 1901 से लेकर अब तक का सबसे गर्म वर्ष रहा है इसके आंकड़े भारतीय मौसम विज्ञानं विभाग दुआरा जारी किये गए हैं। 
      • पिछले वर्ष के तापमान की उपेक्षा वर्ष 2016  का तापमान 0.24 डिग्री अधिक रहा। 
      7. 14th मुम्बई मैराथन 

      STANDARD CHARTERED MUMBAI MARATHON

      • मुम्बई में 15 जनवरी को शुरू हुए STANDARD CHARTERED MUMBAI MARATHON का आज अंतिम दिन था । इस SCMM में लगभग 6000 लोगों से भाग लिया जिसमे तंजानिया के ऐथलीट Alfans Felix Simbu  ने पुरुष वर्ग में  और केन्या के धावक Bonerus kitur ने महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल किया । 
      8. हैदराबाद में शुरू हुआ  अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोस्तव  

      ABU
      • एशिया-प्रशात ब्राडकास्टिंग यूनियन(ABU) दुआरा अंतराष्ट्रीय नृत्य महोस्तव हैदराबाद में शुरू किया गया । 
      • इस महोस्तव की मेजबानी प्रसार भारती कर रहा है इस महोस्तव को आयोजित करवाने का उदेश्य दुनिया भर की सांस्कृति को  दुनिया के सामने लाना है जिससे सांस्कृति का आदान प्रदान हो सके।
      9. रबी फसल की बुआई में 5.9% की बढ़ोतरी 

      rabi crop
      • वर्ष 2017 में रबी के फसल की बुआई 616.21 लाख हेक्टेयर हुई है जो वर्ष 2016 की तुलना में 5.9 % अधिक है वर्ष 2016 में रबी के फसल की बुआई 581.95 लाख हेक्टेयर रही थी । 
      • इस वर्ष दालों में 16 लाख हेक्टेयर की अधिक बुआई हुई है।