Current Affairs 2017
Daily Current Affairs for All National level or State level upcoming Exams. We always concentrate on Current Affairs that are related to upcoming exams. This is a better way for learn and study for General Knowledge.
- असम की राजधानी गुवाहाटी में 2 दिन तक चलने वाले Digidhan मेले का शुभारंभ असम के मुख्यमंत्री Sarbananda Sonowal,राज्य मंत्री Dr. Jitendra Singh और राज्य गृह मंत्री Kiren Rijiju ने किया।
- DighiDhan मेला Cashless Economy के उदेश्य से उठाया गया कदम है जो देश के कई शहरों में आयोजित करवाया जा रहा है।
- असम के मुख्यमंत्री Sarbananda Sonowal ने इस अवसर Toka Pesa e-Wallet Launch किया।
- भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सुचना प्रौद्योगिकी मंत्रायल और अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ़ होमलैंड सिक्योरिटी ने Cyber Security के क्षेत्र में दोनों देशों ने Mou Sign किया ।
- भारत के सुचना प्रौद्योगिकी मंत्रायल की सचिव श्रीमती अरुणा सुंदरराजन और भारत में अमेरिका के राजदूत Richarad Verma ने Mou पर हस्ताक्षर किए ।
- स्वामी विवेकानन्द की पुण्य जन्म तिथि 12 जनवरी को हर वर्ष 1985 से राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वामी विवेकानन्द का जन्म 12 जनवरी 1863 में हुआ था। वह युवाओं के लिए प्रेणना के स्रोत हैं उन्होंने बहुत कम आयु में ही देश और दुनिया को अपने विचारों से प्रभावित कर के सही मार्ग दिखाया ।
- भारतीय नेवी बेढे में स्कॉर्पियन क्लास पंडुब्बी खांदेरी को शामिल किया गया है।
- इंडियन हॉकी टीम के गोल कीपर और कप्तान PR श्रीजेश को International Hockey Federation का सदस्य बनाया गया है ।इस समिति में कुल 8 खिलाडियों को शामिल किया गया है।
- इस समिति का उदेश्य FIH के फैंसला लेने की प्रक्रिया में खिलाडियों की बात को रखना है।
- उत्तरप्रदेश के संगम में 12 जनवरी से चलने वाला माघ मेला का आज शुभारम्भ हुआ।
- गंगा जमुना और सरस्वती के संगम के इस स्थान पर लोग इस मेले में हर वर्ष हज़ारों तीर्थ यात्री यहाँ आस्था की डुबकी लगाकर सूर्य की पहली किरण से अपने अच्छे भविष्य की कामना करते हैं।
- सऊदी अरब ने भारत के हज कोटे को बढ़ा कर 1.70 लाख कर दिया है। इसका मतलब यह है की पहले 1.36 लाख लोग भारत की तरफ से सऊदी अरब में हज को जा सकते थे लेकिन अब ये संख्या बढ़ कर 1.70 लाख कर दी गयी है ।
- हज इस्लाम के महत्पूर्ण सितंभों में से एक महतपूर्ण सितंभ है। रोजे और नमाज की तरह यह भी एक इबादत है जिसका हर एक मुस्लमान का फ़र्ज़ बनता है की अगर वह आर्थिक व् शाररिक सामर्थ्य रखता हो तो एक बार अपनी ज़िन्दगी में हज पर जाये।
- भारतीय मानक ब्यूरो जो हर वस्तु की गुणवत्ता को निधारित करता है ने हॉलमार्किंग में संसोधन किया है जो 1 जनवरी 2017 से लागु किया गया है ।
- CO2 गैस की बढ़ती मात्रा पर रोक लगाने के लिए China ने 635 किलोग्राम सैटेलाइट TENSET लॉन्च की अगले 3 वर्षों तक यह वैश्विक कार्बन डाइऑक्सीड के स्तर को मापने का काम करेगी ।