Daily Current Affairs in hindi 11 Jan 2017

 Current Affairs 2017

                                                                             Daily Current Affairs for All National level or State level upcoming Exams. We always concentrate on Current Affairs that are related to upcoming exams. This is a better way for learn and study for General Knowledge.

1. FIFA ने World Cupमें  कुल 48 Teams को शामिल करने का किया फैंसला-     


daily Current Affairs in Hindi
  • FIFA ने मौजूदा World Cup में  32 teams के प्रक्रिया को बदल कर इसकी जगह 48 Teams  लेने का फैंसला किया जो 2026 के FIFA World  Cup में देखने को मिलेगा। इसमें Tournament के पहले राउंड में  3 Groups देखने को मिलेंगे। हर एक Group में 16 Teams  होंगी इसकी जानकारी FIFA Decision Making Panel के दुबारा tweet कर के दी गयी। 

  • FIFA President Gianni Infantino. 

  2. India-A vs. England-A क्रिकेट मैच में भारत की हार MS Dhoni -68,Rayudu 100 Runs-


Daily Current Affairs in hindi
  •   MS  Dhoni बतौर कप्तान  ये आखरी मैच था । जिसमे MS धोनी ने बिस्फोटक ब्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया लेकिन भारत मैच नहीं जीत पाया। MS धोनी ने नाबाद 68*रन बनाये। 
  • India-A ने पहले ब्लेबाजी करते हुए 304 Runs का लक्ष्य दिया जिसे 48.5 overs में हासिल कर लिया। 
3.  8 Nov से लेकर ₹ 3-4 लाख करोड़ का काला धन बैंको में जमा किया गया।


Daily Current Affairs in Hindi


  • 8 Nov नोटबंदी के बाद कुल मिला कर ₹ 3-4 लाख करोड़ का काला धन बैंको में जमा किया गया ये आंकड़े सरकार के दुआरा जारी किये गए।
  • अभी इसकी पूरी रिपोर्ट आनी बाकि है कि काले धन के रूप में पड़ा कितना काला धन बैंकों में जमा नही किया गया । 
4. 2016-17 में  भारत की  GDP Growth 7 % तक रहने का अनुमान -World Bank 


Daily Current Affairs in hindi


  • 2016-17 में भारत की GDP Growth 7% के करीब रहने का अनुमान World Bank ने जताया है। World Bank की 2016 की नोटबंदी के पहले की रिपोर्ट के अनुसार 2016-17 में  7.6% रहने का अनुमान लगाया जा रहा था।
  • GDP means GROSS DOMESTIC PRODUCT या सकल घरेलु उत्पाद जो किसी भी देश की प्रतिव्यक्ति आय के आधार पर उस देश की Growth को दर्शाता है। GROSS DOMESTIC PRODUCT को निकालने के 3 तरीके हैं जिनमे से एक यह भी है कि "हमारे देश के अंदर  उत्पादित की गयी सभी चीजों का आर्थिक मूल्य" GDP कहलाता है। 
5. प्रवासी हरियाणा दिवस का CM  मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में  किया शुभारभ-


Daily Current Affairs in Hindi


  • हरियाणा की CM मनोहर लाल खट्टर औरUnion  Power Minister of States   प्यूष गोयल ने 2 दिन तक चलने वाले प्रवासी हरियाणा दिवस का हरियाणा के गुरुग्राम में शुभारभ किया। 
  • इस 2 दिन तक चलने वाले कार्यक्रम  का उद्देश्य विश्व  के अनेक कोनो में फैले हरियाणा मूल के लोगों से जुड़ना और हरियाणा के विकास में भागीदारी निभाने के लक्ष्य से मनाया जाता है इसमें 33 देशों के  500 NRI जो की हरियाणा मूल के थे उन्होंने भाग लिया ।
6.  US के भारत में अगले  राजदूत Ashley Tellis हो सकते हैं।

Daily Current Affairs in Hindi

  • मुम्बई में जन्मे Ashley Tellis US के भारत में अगले राजदूत हो सकते हैं इस तरह की खबरें Washington मीडिया की तरफ से आ रही हैं Ashley Tellis पहले भी Foreign Secretary S Jai Shankar के साथ करीब रह कर काम कर चुके हैं। 
  • Ashley Tellis मौजूद International Peace से जुड़े मुदों पर Washington में कार्यरत हैं। 
7. चार भारतीयों को US Presidential अवार्ड से नवाजा जायेगा-


Daily Current Affairs In HIndi


  • चार भारतीयों को जिनमे Pankaj Lal,Kaushik Chowdhury,Manish Arora और Aradhna Tripati नाम शामिल हैं,जिन्हें  US Presidential Awards से नवाजा जायेगा।
  •  US Presidential Early Career Awards for Scientists and Engineers  के क्षेत्र में दिया जाता है । 102 लोगों को यह awards दिए जायेंगे जिनमे 4 भारतीय नाम शामिल हैं। 
8. 11th विश्व हिंदी दिवस -10 Jan 
Daily Current Affairs in hindi

  • वर्ल्ड हिंदी दिवस हर वर्ष 10 Jan को मनाया जाता । हिंदी न केवल भारत में बल्कि विश्व के कई हिस्सो में बोली जनि वाली भाषा है।हिंदी की  लिपि देवनागरी है।
  • हिन्दी भाषा बोलने वालों की संख्या विश्व में बढ़ती जा रही है इसलिए एक महत्पूर्ण भाषा है । 
9. PM मोदी ने 8 वां Vibrant Gujarat Summit 2017  का शुभारम्भ किया ।


Daily Current Affairs in hindi

  • PM मोदी ने 8 वां Vibrant Gujrat Summit 2017 का गुजरात की राजधानी गांधीनगर में महात्मा गाँधी मंदिर में शुभरंभ किया। 
  • इस समेलन में प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति और केंद्रीय मंत्री और Fortune की टॉप-500 Companies के कई CEO ने हिसा लिया। 
10. Virat Kohli को Gionee ने अपना Brand Ambassador नियुक्त किया 


Daily Current Affairs


  •  Virat Kohli की लोकप्रियता को देखते हुए International Mobile Company  GIONEE ने अपना Brand को और लोकप्रिय बनाने के लिए विराट कोहली को sign किया है