Supporting Anna Hazare Anshan 16 August ? | India against corruption
अन्ना हजारे ने 16 अगस्त से अनशन पर बेठने की घोषणा की हे
, उन्होंने केंद्र सरकार पर वादों से मुकरने का आरोप लगाते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि जब मैं अनशन पर बैठा था तो उन्होंने कहा था कि मैं जैसा कहूंगा, वे वैसा ही करेंगे। सरकार के वादे पर मैंने अपना अनशन खत्म किया। चूंकि सरकार गम्भीर नहीं है, मैं 16 अगस्त से फिर से अनशन पर बैठूंगा। चाहे मुझे मरना ही क्यों न पड़े। मुझे इसकी परवाह नहीं।
अन्ना हजारे को सपोर्ट करने के लिए 02261550789 नंबर पर मिस कॉल करे.
और इस न्यूज को फसबूक पर शेयर करे